Joharlive Team
रांची। श्रावण की अंतिम सोमवारी और बकरीद में उपदवियों पर रांची पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अगर, किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेते है तो कार्रवाई की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जायेगा। रविवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के एसपी, डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक में कहा। एसएसपी ने अपने कार्यालय में अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा है कि पूरे जिले को अलर्ट पर रखा गया है। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सोमवार की अहले सुबह से ही पूरे जिले में लगातार पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है।
रैफ, रैप समेत कई कंपनी की फोर्स रहेगी तैनात
एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। इसकोे देखते हुए रैफ की एक कंपनी, रैप की तीन कंपनी समेत कई कंपनी की फोर्स तैनात रहेगी। सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी व जवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए है।