रांची: जेएमएम के विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच तेज हो गई है. हटिया एएसपी विनित कुमार को पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है. रांची पुलिस इस मामले में पूरी जांच के बाद ही कर्रवाई के मूड में है. जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पर विधायक के खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मामले में रांची पुलिस आरोपी रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. साथ ही पुलिस तीनों का कॉल डिटेल भी निकाल रही है. इसके लिए पुलिस टेक्निकल सेल की मदद ले रही है. कॉल डिटेल से यह पता चल जाएगा कि विधायक को आरोपियों ने कितनी बार फोन किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ी तो मामले की जांच करने के लिए एक अलग टीम का भी गठन किया जाएगा. फिलहाल हर पहलुओं पर पुलिस जांच हो रही है.
पैसा और मिलेगा मंत्री पद, गिराएं सरकार
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने 12 अक्टूबर को धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पार्टी से निष्काषित कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पर जेएमएम-कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए उन्हें आर्थिक प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. विधायक की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि दोनों ने उन्हें नई पार्टी बनाकर राज्य में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही है. इस एवज में उन्हें जो पैसा चाहिए, वो मिलेगा. साथ ही उन्हें मंत्री पद देने का भी लालच दिया.
नई पार्टी बनाकर भाजपा के साथ मिलकर बनाएं सरकार
विधायक की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कुछ दिन पहले जेएमएम से निष्कासित रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनके आवास पर आए. कहा कि उनके साथ पार्टी के कई विधायक हैं, जो सरकार गिराने में उनके साथ दे रहे हैं. दोनो ने उन्हें उन विधायकों का नाम भी बताया. इसके बाद उन्हें आर्थिक प्रलोभन देते हुए कहा कि वे पार्टी छोड़ दें. नई पार्टी बनाकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएं. इससे पहले भी रवि ने दो-तीन बार उनके मोबाइल पर संपर्क किया और कहा कि पार्टी छोड़ दें, हेमंत सोरेन की सरकार गिर जाएगी, जितना पैसा मांगिएगा, देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि रवि और अशोक हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं. उन्होंने आवेदन के माध्यम से रवि और अशोक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.