सदर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
जामताड़ा : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर और आने वाले त्योहारों को देखते हुए सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज की अध्यक्षता में आहुत इस बैठक में अंचलाधिकारी अविश्वर मुर्मू, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बैठक में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करें, ताकि उन पर कानूनी रूप से कार्रवाई की जा सके. एसडीपीओ ने कहा कि जामताड़ा बहुत ही शांति प्रिय लोगों का जिला है. सामाजिक उन्माद जैसी घटनाएं यहां नहीं के बराबर होती हैं. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग में कुछ ऐसे अवांछित लोग होते हैं जो सामाजिक समरसता को बिगड़ने का कार्य करना पसंद करते हैं.
ऐसे लोगों की पहचान होनी चाहिए जिस पर कानून नजर रखेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि शांतिपूर्ण और सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाईए, कानून व्यवस्था को बनाए रखें, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर समय आम लोगों की सहायता के लिए खड़ी रहेगी. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे. आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मां चंचला वार्षिक महोत्सव को लेकर भी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सही ढंग से बनी रहे इसके लिए लोगों से सलाह विमर्श किया गया.
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सुभाष चौक, कोर्ट मोड़, मां चंचला मंदिर स्थित फ्लाईओवर, दुमका रोड में साइडिंग मोड़ के पास बैरिकेटिंग किया जाएगा ताकि कलश शोभा यात्रा के दौरान वाहनों की वजह से सड़क जाम जैसी स्थिति नहीं हो. इस मौके पर अजीत दुबे, नंदकिशोर सिंह, विजय दुबे, इरशादुल हक अरसी, विनोद क्षत्रिय, विजय भगत, भागीरथ पंडित, डॉक्टर चंचल भंडारी, प्रभु मंडल, किशोर रवानी, चिराउद्दीन अंसारी, डॉक्टर मुस्लिम, राकेश पाल सहित दर्जनों अन्य शहर वासी उपस्थित थे.