Araria : बिहार के अररिया जिले में बुधवार देर रात पुलिस कार्रवाई के दौरान एक ASI की मौत हो गई. घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है, जहां पुलिस एक अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. मृतक ASI का नाम राजीव मल्ल है, जो फुलकाहा थाने में पदस्थ थे और मुंगेर के निवासी थे.
SP अंजनी कुमार ने बताया कि…
फुलकाहा थाने की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी अनमोल यादव, जो नरपतगंज का निवासी है, इलाके में मौजूद है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए निकली थी. SP अंजनी कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन उसके सहयोगी ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने के प्रयास में पुलिस से धक्का-मुक्की की. इस दौरान ASI राजीव मल्ल अचेत अवस्था में गिर पड़े और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिए.
#WATCH अररिया, बिहार: एक ASI की मौत पर फारबिसगंज के SDPO मुकेश कुमार साहा ने कहा, “हमें अपराधी अनमोल यादव के एक शादी समारोह में आने की सूचना मिली थी। पुलिस वहां गई और उसे गिरफ्तार किया गया लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ झड़प की और वे अनमोल यादव को छुड़ाने में कामयाब रहे।… pic.twitter.com/G3QFe5B2FN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
SP अंजनी कुमार ने इस मामले में पीट-पीटकर हत्या की खबर को खारिज करते हुए बताया कि राजीव मल्ल की मौत धक्का-मुक्की के दौरान हुई और इस घटना का पुलिस के किसी भी सदस्य द्वारा जानबूझकर हमला करने से कोई संबंध नहीं था.
Also Read : झारखंड में गर्म लहर का कहर, कई जिलों में अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : इस साल 13 को होलिका दहन, 15 को होली : आचार्य पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री
Also Read : अमन साहू की डे’ड बॉडी लेने पहुंचे ये चार लोग… जानें