Ranchi : एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पहने हुए कपड़ों को टटोला गया तो पुलिस को चौंकाने वाले सामान मिले। उसकी जेब से एक कागज का टुकरा और कुछ हजार रुपये कैश मिले। कागज के टुकड़े पर एक फोन नंबर लिखा हुआ था, जिसके आगे ‘दलाल’ लिखा गया था। पुलिस अब इस नंबर और ‘दलाल’ का पता लगाने में जुट गयी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नंबर किसका है और ‘दलाल’ अमन साहू के लिये क्या काम करता था।
यहां याद दिला दें कि बीते मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को ATS की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा इलाके में उसे ढेर किया गया था। अमन को छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से रांची सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के वास्ते ATS की टीम उसे लेकर पलामू के रास्ते रांची आ रही थी। इसी दौरान एनकाउंटर हो गया। इधर, बीते बुधवार को मारे गये अमन साहू के पिता ने उसकी डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि जैसे पुलिस ने मारा है, उसी तरह उसकी बॉडी को घर तक पहुंचाये। वहीं, बीती देर शाम अमन साहू का चचेरा भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, अमन साहू का जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी गैंगस्टर की बॉडी रिसीव की थी। आज यानी गुरुवार को रांची के बुढ़मू स्थित मतवे गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता निरंजन साहू ने अमन साहू को मुखाग्नि दी।
Also Read : अब नहीं चलेगा कोई बहाना, सरकार जल्द जारी करे नियुक्ति पत्र: बाबूलाल
Also Read : नया टर्मिनल पहले की तुलना में अधिक बड़ा और सुविधाजनक : CM नीतीश
Also Read : होली खेलने के चक्कर में कहीं खराब न हो जाए मोबाइल! सेफ रखने के लिए जान लें टिप्स…
Also Read : होलिका दहन : अपनी राशि अनुसार डालें आहुति और लगाए रंग, सभी ग्रह बाधा होंगे दूर