Joharlive Team

बोकारो। जिले के अतिनक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ की तलहटी में एक बार फिर से नक्सलियों की आहट पर बोकारो पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तलहटी खंगालने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि 15 दिन पहले बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ ने इनामी नक्सली एरिया कमांडर छोटू मांझी को गिरफ्तार किया था। छोटू की गिरफ्तारी के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं। माना जा रहा है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी कड़ी में 1 सप्ताह पूर्व नक्सलियों ने पुलिस को क्षति पहुंचाने के मंसूबे से विस्फोटक लगाया था, जिसे सीआरपीएफ ने डिफ्यूज कर दिया था।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने माना है कि छोटू मांझी की गिरफ्तारी के बाद झुमरा की तलहटी में नक्सलियों की उपस्थिति की खबर मिल रही है। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस, सीआरपीएफ और जैप के जवान 24 घंटे निगाह बनाए हुए हैं। सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बहुत जल्द नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि झुमरा में फिर से नक्सलियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और इसी को लेकर लगातार झुमरा पहाड़ी की तलहटी में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version