रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक पिस्तौल सहित जिंदा गोली भी जप्त की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजीत मिश्रा की हत्या के नियत से दो अपराधी हथियार के साथ पहुंचे है और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि इमली चौक से वीर कुवंर सिंह चौक जाने के कम में जनता फ्लैट 17/1 के पास दो व्यक्ति काले रंग की बुलेट मोटरसाईकिल से आकर पिस्टल लहरा रहे है एवं इनके द्वारा फायरिंग भी की गई है. इनके द्वारा कोई अपराधिक घटना भी कारित की जा सकती है. इसी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हटिया, रांची एवं थाना प्रभारी अरगोड़ा, रांची के नेतृत्व में गठित छापामारी दल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस को देखकर बुलेट पर सवार होकर दोनो अपराधी भागने लगे. जिन्हे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. दोनों ने अपना नाम ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह और रविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह बताया. तलाशी लिये जाने पर ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह के बायें कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी पिस्टल और 2 जिंदा गोली व एक खोखा मिला. साथ ही उसके पॉकेट से एक मैगजीन जिसमें 4 जिंदा गोली मिली. अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ये सामान जप्त :
छापामारी दल का सदस्य :
ये भी पढ़ें: पंचायती राज विभाग ने 18 पंचायत राज पदाधिकारी का किया पदस्थापन, आदेश जारी
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.