रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक पिस्तौल सहित जिंदा गोली भी जप्त की गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजीत मिश्रा की हत्या के नियत से दो अपराधी हथियार के साथ पहुंचे है और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि इमली चौक से वीर कुवंर सिंह चौक जाने के कम में जनता फ्लैट 17/1 के पास दो व्यक्ति काले रंग की बुलेट मोटरसाईकिल से आकर पिस्टल लहरा रहे है एवं इनके द्वारा फायरिंग भी की गई है. इनके द्वारा कोई अपराधिक घटना भी कारित की जा सकती है. इसी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हटिया, रांची एवं थाना प्रभारी अरगोड़ा, रांची के नेतृत्व में गठित छापामारी दल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस को देखकर बुलेट पर सवार होकर दोनो अपराधी भागने लगे. जिन्हे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया. दोनों ने अपना नाम ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह और रविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह बताया. तलाशी लिये जाने पर ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह के बायें कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी पिस्टल और 2 जिंदा गोली व एक खोखा मिला. साथ ही उसके पॉकेट से एक मैगजीन जिसमें 4 जिंदा गोली मिली. अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ये सामान जप्त :
- देसी पिस्टल 01,
- मैगजीन -02,
- जिंदा गोली- 06,
- खोखा- 01,
- स्मार्ट फोन- 02
- मोटरसाईकिल – 01
छापामारी दल का सदस्य :
- पुलिस उपाधीक्षक हटिया, रांची
- पुनि सह थाना प्रभारी अरगोड़ा थाना
- पुअनि अनिमेष शांतिकारी, अरगोड़ा थाना
- पुअनि कृष्णा कुमार, अरगोड़ा थाना
- पुअनि आसीत कुमार लकड़ा, अरगोड़ा थाना
- पुअनि राकेश कुमार सिंह, अरगोड़ा थाना
- आरक्षी लक्ष्मण यादव, एवं अरगोड़ा थाना सशस्त्र बल
ये भी पढ़ें: पंचायती राज विभाग ने 18 पंचायत राज पदाधिकारी का किया पदस्थापन, आदेश जारी