रांची। जगरनाथपुर में पंचमुखी मंदिर के पीछे लाइट हाउस प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य का एक बार फिर स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस सुरक्षा में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे कर हंगामा कर रहे है। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन, कोई समझने को तैयार नहीं। इसके बाद पुलिस ने थोड़ा सख्ती के साथ उन्हें हटा रहे है।
सूत्र की मानें, तो पुलिस ने स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज भी किया है। लेकिन, फ़ोटो या वीडियो नहीं होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वहां पर अफरा-तफरी मच गया।सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर आसपास के थाना प्रभारी, पीसीआर समेत अतिरिक्त फ़ोर्स को भेजा गया।
पुलिस छावनी में तब्दील कर शुरू हुई थी लाइट हाउस प्रॉजेक्ट
पंचमुखी मंदिर के पीछे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरूआत बुधवार को हुई थी। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील था। भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के दौरान यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हुआ है। कंपनी के कर्मचारी जीसीबी लगा कर निर्माण कार्य में लग गए है।
इससे पूर्व 20 फरवरी को इस स्थान पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की गई थी। मगर, स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पुलिस प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा था। फिलहाल मित्र मंडल मैदान में तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय लोग धीरे-धीरे कर गोलबंद हो रहे है। हालांकि, इतनी संख्या में पुलिस को देख सामने विरोध करने कोई नहीं आ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी ऑनलाइन शिलान्यास
1 जनवरी को इस प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से किया था। 1008 फ्लैट बनाने का काम मुंबई की कंपनी मेसर्स एसजीसी मेजिक्रेट को मिला है। लेकिन कंपनी के लोग पंचमुखी मंदिर में प्रोजेक्ट शुरू करने पहुंचते हैं तो आसपास के लोग विरोध करने लगते हैं। उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट गैर जरूरी है। इस विवाद से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। इसी को लेकर मंगलवार को सुरक्षा के बीच लाइट हाउस प्रोजेक्ट से जुड़े काम शुरू कराने की तैयारी की जा रही है।