चतरा: झारखंड के रास्ते बिहार में अवैध शराब खपाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. चतरा पुलिस की टीम ने पिकअप वैन में लोड कुल 102 पेटी में 1860 शराब की बोतल को पकड़ा है. यह अवैध अंग्रेजी शराब की खेप हजारीबाग से लोड़ होकर बिहार जा रहा था. लेकिन, ऐन वक्त पर पुलिस ने चालक समेत अवैध शराब को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में चालक प्रकाश यादव और सह चालक सिकंदर कुमार शामिल है. चतरा के सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में टीम को सफलता मिली है.
पुलिस को देख गाड़ी भगा लिया था ड्राइवर
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हजारीबाग से सफेद पिकअप वैन में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब लोड़कर चतरा के रास्ते बिहार ले जा रहा है. सूचना पर सदर थानेदार मनोहर करमाली ने यादव होटल के पास चेकिंग शुरु किया. गाड़ी को देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन गिरफ्तार चालक प्रकाश यादव गाड़ी को भगाने लगा. इसके बाद पुलिस की टीम ने गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा और जांच किया तो पूरी गाड़ी में अंग्रेजी शराब का पेटी था. अंग्रेजी शराब से संबंधित कागजात मांगने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शराब की खेप को जब्त कर लिया.