हजारीबाग: हजारीबाग में अवैध बालू के कारोबारियों के खिलाफ उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा तड़के करीब 3 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू लदे अवैध 08 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पेलावल और कटकमसांडी क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबारियों के खिलाफ छापामारी कर 08 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. अवैध बालू के कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि अवैध बालू के कारोबारी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध बालू के कारोबारी बालू का अवैध कारोबार बंद कर दे अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी के इस कार्रवाई को लेकर अवैध बालू के कारोबारियों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है. इस छापामारी के दौरान अवैध बालू कारोबार से जुड़े शशि कुमार प्रजापति, अनुज कुमार दांगी, अनिल कुमार यादव, देवेंद्र राणा, विमल साव, गुलाब साव, बालेश्वर गोप, आनंद राम के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.