नई दिल्ली : संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब लोकसभा में कार्यवाही के दौरान एक युवक और एक महिला सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए लोकसभा की वेल में पहुंच गए. दोनों में से एक ने सांसदों की चेयर पर जाकर कूदा. फिर स्प्रेव किया और नारेबाजी की.
पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. दोंनो की पहचान भी कर ली गयी है. एक का नाम नीलम पुत्री कौर सिंह निवासी रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार, उम्र 42 है और दूसरे युवक का नाम अमोल शिंदे पुत्र धनराज शिंदे निवासी लातूर, महाराष्ट्र, उम्र 25 वर्ष के रूप में पहचान की गयी है.
चिंता की कोई बात नहीं, मामले की जांच की जा रही हैः स्पीकर
संसद भवन की सुरक्षा में चूक पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को आश्वस्त किया अब चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि साधारण धुआं था और इस घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही है. संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर ओम बिरला ने कहा कि सारी घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही है और अंतिम जांच आने पर सदन को अवगत करा दूंगा. सांसदों ने अपनी चिंता से अवगत कराया है और फिलहाल चिंता की बात नहीं है. उन्होंने जानकारी दी कि दोनों संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और सदन के बाहर भी दो लोगों को अरेस्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम में इनकम की रेड, धनबाद, कोलकाता व आसनसोल की टीम ने दी दबिश