Betiya : बिहार की मंत्री के भाई की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रेस है. बिहार के इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो फुटेज शेयर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिहार के बेतिया जिले में दिहाड़ी मजदूर अगवा कर उससे जबरन जमीन लिखवाने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इस मामले में मुख्य आरोपी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. पुलिस ने आरोपी पिन्नु के इस्तेमाल किए गए फॉर्च्यूनर वाहन को गुलाबबाग से जब्त कर लिया, जिसे जेसीबी से खींचकर पुलिस थाने लाया गया.
एसडीपीओ की अगुवाई में विशेष टीम गठित
बेतिया एसपी डा. शौर्य सुमन के निर्देशन में एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में विशेष टीम आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपित अभी भी फरार हैं और उनके संभावित ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. पुलिस ने चार पहिया वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है, और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है.
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है, जहां महनागनी स्थित एक राइस मिल से दिहाड़ी मजदूर को अपहरण कर लिया गया था. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक शख्स मजदूर को कार में जबरन बैठाकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है, और उसके हाथ में पिस्टल भी है. इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया कि मंत्री के भाई ने पिस्टल के बल पर मजदूर से जबरन जमीन लिखवाई.
मंत्री के भाई पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने इस मामले में मंत्री रेणु देवी के भाई का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि अपहरण और जबरन जमीन हस्तांतरण के पीछे उनका हाथ है. उन्होंने CCTV फुटेज के आधार पर इस कृत्य को गंभीर अपराध बताया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की.
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती रेणू देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामज़द है। उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर… pic.twitter.com/lU1JllnRTU
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) January 13, 2025
Also Read: भूखे-प्यासे 100 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, सोने की खदान में भीषण आग
Also Read: रांची में नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार
Also Read: झारखंड में खुलेंगे 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस : शिक्षा मंत्री
Also Read: लापता दो सगी बहनों को खोजने के लिये SIT गठित, IG ने दिये निर्देश