Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार तड़के सुबह करीब 4 बजे गांधी मैदान से हिरासत में ले लिया.
खबरों के अनुसार, उन्हें जबरन उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से एआईएमएस (AIIMS) भेजा गया. प्रशांत किशोर 2 जनवरी से अनशन पर थे और उन्होंने इलाज से मना करते हुए अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है.
#WATCH | Bihar | A clash broke out between Patna Police and supporters of Jan Suraaj chief Prashant Kishor
Prashant Kishor who was sitting on an indefinite hunger strike at Gandhi Maidan, was detained by the police pic.twitter.com/2RwVVtYcYU
— ANI (@ANI) January 6, 2025
प्रशांत किशोर टीम का आरोप
प्रशांत किशोर की टीम ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस ने उन्हें गांधी मूर्ति के स्थल से सुबह चार बजे गिरफ्तार किया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच विरोधाभास देखने को मिला, जिसका एक वीडियो भी समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया. वीडियो में पुलिस को उन्हें जबरन स्थल से हटाते हुए देखा जा सकता है.
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र के लिए खतरा
पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नवगठित ‘वाईएसएस’ (Youth for Social Justice) के 51 में से 42 सदस्य आंदोलन को जारी रखने के लिए एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि वाईएसएस पूरी तरह से एक गैर-राजनीतिक मंच है, जो सिर्फ युवाओं और छात्रों के हितों के लिए काम करता है. उन्होंने यह भी कहा कि 29 दिसंबर को बीपीएससी के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा पानी की बौछारें करना और लाठीचार्ज करना लोकतंत्र के लिए खतरे की बात है.
क्यों हो रहा है प्रदर्शन
बीपीएससी ने 13 दिसंबर को हुई परीक्षा के कुछ समूहों के लिए पुनः परीक्षा का आदेश दिया था, जिसे 3 जनवरी को 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया. बीपीएससी के मुताबिक, इस परीक्षा में 5,943 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली.
Also Read: कोयला कारोबारी अनिल केशरी को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस
Also Read: आमजनों के सुझाव आने के बाद तय होगा वार्षिक बजट : मंत्री राधा कृष्ण
Also Read: जनजातियों के आर्थिक एवं सर्वांगीण विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध : CM
Also Read: मुजफ्फरपुर शहर के पूर्वी भाग में रिंग रोड का होगा निर्माण : CM नीतीश