जामताड़ा : केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र से जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी के निर्देश पर नाला इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी किया गया. जिसमें तीन एंड्राइड मोबाइल फोन और 6 फर्जी सिम कार्ड के साथ साइबर अपराध को अंजाम देते हुए दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की पहचान लालमुनी कुमार मंडल (24) और सुरेश मंडल (22) को देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के दिगबाद गांव से पकड़ा गया. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों ही अपराधी बीएसएनएल सिम केवाईसी वेरीफिकेशन कराने के नाम पर लोगों को फंसा कर ठगी किया करते थे. दोनों गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल जांच कराने के बाद दोनों को जेल भेजा दिया जायेगा.

Share.
Exit mobile version