Araria : अवैध खनन रोकने पहुंची सरकारी टीम पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही विभाग द्वारा जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर अपने साथ ले गए. घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर के पास पूर्णिया जलालगढ़ 12 आरडी नहर की है. जहां अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग, जल संसाधन विभाग और सिंचाई प्रमंडल बथनाहा की संयुक्त टीम आज यानी गुरुवार को छापेमारी करने गई थी.
टीम द्वारा एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से मिट्टी ढोते हुए पकड़ा गया था और जब्त कर उसे थाने लाया जा रहा था. इसी दौरान नहर के बांध के पास ट्रैक्टर फंस गया. तभी लगभग 50 से 70 लोगों की भीड़ ने अचानक हमला करना शुरू कर दिया. उपद्रवियों ने ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा लिया और टीम की गाड़ी पर भी हमला किया. कर्मियों को गाड़ी से खींचकर बेरहमी से पीटा गया.
इस हमले में माइनिंग इंस्पेक्टर अरमान, कर्मचारी सनोज कुमार मंडल, वरुण सरदार, संजय कुमार विश्वास, उपेंद्र यादव, सहायक अभियंता संजीव कुमार, कनीय अभियंता सुमित कुमार और विनोद कुमार घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सनोज कुमार मंडल को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माइनिंग इंस्पेक्टर अरमान और सहायक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें बार-बार रामपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. फारबिसगंज थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों को चिन्हित कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : झाड़ियों में मिला युवक का श’व, एक हफ्ते से था लापता
Also Read : SP ने किया 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला… देखिये लिस्ट
Also Read : मंत्री हफीजुल के बयान पर आक्रोश मार्च, बाबूलाल बोले- संविधान का अपमान नहीं सहेगी भाजपा
Also Read : मोरहाबादी के दुर्गा मंदिर में श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ 19 से