दुमका: दुमका जिला में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। अपराधियों ने अब पुलिस को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के टीन बाजार चौंक स्थित मछली मार्केट का है, जहां बुधवार की देर रात जुआ खेलने की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में एसआइ जितेंद्र साहू और पुलिस के एक जवान के घायल होने की सूचना है।
दुमका पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मुरारी सिंह और दुर्गेश झा बताया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में नगर थाना में दो नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है।