Joharlive Team

रांची। बाेकारो पुलिस ने चेकिंग के दौरान काले रंग की एक्सयूवी से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में ड्राइवर मो. अब्दुल्लाह उर्फ राजू अंसारी, मो. मुदस्सीर अंसारी और अफजल हुसैन शामिल है। इनलोगों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, चाकू और मोबाइल बरामद किया है। इससे पूर्व तीनों अपराधी भागने के फिराक में थे। मगर, पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया है। शनिवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना के उद्देश्य से बोकारो में घूम रहे हैं। सूचना के बाद टाडबालीडीह टोल प्लाजा पर चेकिंग लगाई गई। करीब एक बजे काले रंग की एक्सयूवी वहां पहुंची। इसी बीच पीछे से बालीडीह थाना की पुलिस भी गाड़ी से वहां पहुंच गई। जरीडीह थाना और बालीडीह थाना की पुलिस ने वाहन की घेराबंदी कर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने के लिए बोला। इसके बाद ड्राइवर व गाड़ी के पीछे बैठे दो लोग वाहन से उतरते ही भागने लगे पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया। ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल्लाह उर्फ राजू अंसारी के पास से 7.65 एमएम देशी पिस्टल बरामद किया। इसमें 5 गोलियां भी भरी हुई थी। दूसरे शख्स मोहम्मद मुदस्सीर अंसारी से स्प्रिंग फोल्डेड स्टील का धारदार चाकू मिला। वहीं, तीसरे व्यक्ति अफजल हुसैन के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया।

Share.
Exit mobile version