लंदन : ब्रिटेन की पुलिस ने कहा कि लंदन में केनसिंग्टन पैलेस के समीप शनिवार को हथियारबंद अधिकारियों के साथ झड़प के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई .
मेट्रोपोलिटन पुलिस बल ने बताया कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियारों के साथ पश्चिम लंदन के केनसिंग्टन इलाके में एक बैंक में घुसा है. वह एक वाहन में फरार हो गया जिसे बाद में अधिकारियों ने रोक दिया. जिस इलाके में उसे रोका गया वहां कई दूतावास और प्रिंस विलियम का लंदन का आधिकारिक आवास है. यह शाही परिवार के कई अन्य सदस्यों का भी घर है.
पुलिस बल ने कहा, ‘गोलियां चलाई गईं और एक व्यक्ति को गोली लगी.’ उसे घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना आतंकवादी नहीं है.