मुजफ्फरपुर में कैश से भरा बैग लेकर जा रही स्कार्पियो को शनिवार दोपहर पुलिस ने पकड़ा है। इसमें 18 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली चेक पोस्ट की है। गाड़ी में सवार दो लोगों ड्राइवर और दरभंगा के अधीक्षण अभियंता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
ASP वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया- ‘गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो भारी मात्रा में कैश लेकर जा रही है। कुढ़नी, फकुली और तुर्की ओपी को अलर्ट कराते हुए हाईवे पर घेराबंदी करने को कहा। टीम ने हाजीपुर रोड के फकुली चेक पोस्ट के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी आती दिखी। तलाशी में कैश बरामद हुए।’
सभी विभागों को दी गई जानकारी
बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इतने अधिक मात्रा में कैश लेकर जाने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ASP ने बताया- ‘इनकम टैक्स और ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा समेत और भी कई विभाग को इसकी जानकारी दी गई है। रुपये किसके हैं और किस काम के लिए लेकर जा रहे थे। इस बिंदु पर पूछताछ की जा रही है। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी पहुंचकर जांच और पूछताछ करेंगे।’
दो साल पूर्व बाइक से मिले थे रुपए
बता दें कि दो साल पूर्व भी अचार संहिता लागू होने के दौरान एक युवक बाइक से भारी मात्रा में कैश लेकर जा रहा था। उसे भी फकुली चेक पोस्ट के समीप से पकड़ा गया था। उसने बाइक की सीट में लाखों रुपये छुपाकर रखे थे, जिसे पुलिस ने जब्त किया था।