बिहार : मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज गांव से पुलिस ने 30 लीटर शराब जब्त की हैं. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी ने अपने घर के पीछे शराब छुपा रखी हैं. इसके बाद मीनापुर थाना की टीम ने छापेमारी की और घर के पीछे से 30 लीटर शराब बरामद की.
पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी पवन कुमार मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि शराब को मुस्तफागंज गांव के एक घर के पीछे छुपा कर रखा गया था. इसके बाद पवन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई हैं और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी हैं और शराब की अवैध बिक्री को लेकर जांच जारी हैं.
Also Read : दो एसडीओ ने बिजली कंपनी को लगाया चूना, जांच में खुली सच्चाई