धनबाद : लापता मार्बल व्यवसायी घनश्याम अग्रवाल को धनबाद पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। वे कोलकाता में थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस उनतक पहुंच गई। उन्होंने कोलकाता से धनबाद थाना में लाकर रखा गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पूरा मामला साफ होगा। आखिर कोलकाता क्यों और कैसे गए थे? दूसरी तरफ सुरक्षित बरामदगी के बाद स्वजनों ने राहत की सांस ली है। स्वजन अनहोनी की आशंका से चिंतित थे। 26 की शाम से थे लापता : घनश्याम की धनबाद के धैया में मार्बल की दुकान है।
दो दिन पहले 26 अक्टूबर को लगभग 4:00 बजे अपनी दुकान में स्टाफ को चाबी देकर निकल गए। स्टाफ से चाबी घर पहुंचा देने को कहा था। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था। पुलिस जांच में उनका अंतिम लोकेशन धनबाद स्टेशन के पास मिला। साथ ही अंतिम काल रेलवे के एक अधिकारी को किया था। उस अधिकारी से पूछताछ के बाद पुलिस कोलकाता तक पहुंच गई। दरअसल, घनश्याम से रेल अधिकारी को फोन कर कोलकाता जाने के लिए ट्रेन का समय पूछा था।