देवघर : सदर अस्पताल में भर्ती एक 17 महीने की बच्ची के परिजनों को खून के दलालों द्वारा पैसे लेकर नकली खून बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब खून के इस अवैध कारोबार में शामिल आधा दर्जन लोगों को सरगर्मी से तलाश रही है। देवघर नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में शामिल सोनू कुमार और नीरज महथा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि इस मामले में पीड़ित दिनेश यादव ने थैलेसीमिया से पीड़ित उनकी 17 महीने की भांजी को नकली खून देने के मामले में प्राथमिकी कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि बच्ची को हर तीसरे महीने में उसे खून चढ़ाया जाता है।
खून चढ़ाने के लिए बच्ची को 21 मई को देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था। डाक्टरों ने उसे ब्लड बैंक से एक यूनिट खून लाने को कहा। ब्लड बैंक के बाहर उसकी मुलाकात एक अनजान युवक से हुई। उसने कहा कि वह 3000 रूपये में उसे एक यूनिट ब्लड दिला देगा। पीड़ित ने उसे 2500 रुपया देकर ब्लड ले लिया। अस्पताल की जांच में खून नकली निकला। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था।