धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना अन्तर्गत भूईफोर के समीप अपने घर में एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद शामिल हुए. जिसमें विषेश रुप से चुनाव को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का काम किया गया. साथ ही बताया कि वोट आपका अधिकार और कर्तव्य है, इसको समझें और वोट प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए.

वहीं सिटी एसपी कपिल चौधरी ने साइबर क्राइम को लेकर बताया कि लोग जितना हो सके अननोन कॉल को रिसीव करने से बचें. क्योंकि कॉल रिसीव करने के बाद आप कुछ न कुछ बता देते है, जिससे आपका अकाउंट हैक हो जाता है. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लोगों से अपील कि की क्राइम के प्रति पूरी सचेत रहें और कही पर कुछ संदिग्ध पता चले तो अपने कर्तव्य को समझे और पुलिस को सूचित करें. जिससे हमलोग क्राइम होने से पहले उसे रोक सके.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने की बैठक, स्थानीय भाषा में 5 न्याय 25 गारंटी लोगों तक पहुंचाने का दिया टास्क

Share.
Exit mobile version