बोकारो: जारंगडीह रेलवे साइडिंग में एनएसपीएम संगठन के नाम पर रंगदारी के लिए फायरिंग और कर्मचारियों से मारपीट में पुलिस ने कटप्पा समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.इसके बाद बोकारो पुलिस ने 27 अगस्त को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में हुई वारदात खुलासा कर दिया. आरोपियों के पास से ऑटोमैटिक पिस्टल बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है.
बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने अपने कार्यालय कक्ष में इस संबंध में प्रेस वार्ता की. झा ने बताया कि इस गिरोह की जानकारी देने वाले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में वांटेड अपराधी वकील अंसारी को भी पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ और गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोह एनएसपीएम यानी न्यू सदस्य पीपुल मोर्चा रंगदारी वसूलता है. इसी संगठन ने बोकारो के कुछ अपराधियों के साथ मिलकर जारंगडीह रेलवे साइडिंग में रंगदारी वसूलने के लिए 27 अगस्त को फायरिंग की थी. इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों भी से मारपीट की थी. इस दौरान मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा था.
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में उत्तर प्रदेश के अपराधी वकील अंसारी को 3 जनवरी को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई है. आरोपी इलाहाबाद जिले में वांटेड अपराधी है और उसने बताया कि वह भी इस गैंग से जुड़ा है. लेकिन इस घटना में संलिप्त नहीं था.
बाद में उसने घटना में शामिल गैंग के साथियों के नाम बताए. बोकारो एसपी ने बताया कि वकील अंसारी से पूछताछ के बाद पता चला कि बोकारो के रहने वाले बीरबल सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा, बंटी सिंह, संजय सिंह, अजमत अंसारी और विष्णुगढ़ के रहने वाले दीपक महतो ने घटना को अंजाम दिया था.
इसके बाद एसआईटी ने इन पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे. इनका मकसद गरीबों की सहानुभूति लेकर दहशत फैलाना था.