चतरा। हंटरगंज के पांडेयपूरा में जयशंकर स्टोन क्रेशर गोलीकांड और लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बिट्टू शर्मा उर्फ अविनाश कुमार, शशि प्रकाश पासवान और संजीत पासवान शामिल है। इनके पास से लूटे गए 12 हजार रुपये और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को बताया कि बीते 30 जून को क्रेशर के कार्यालय में अज्ञात पांच अपराधियों में प्रवेश कर फायरिंग कर 12 हजार रुपये लूट लिए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बिट्टू शर्मा और संजीव पासवान के खिलाफ पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज है। दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।