बोकारो: गांधी नगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी है. पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेन करते हुए हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 1 मार्च की सुबह बारीडारी स्थित सड़क के पास सीसीएल कर्मी मनजीत कुमार घायल अवस्था में मिले थे. जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मंजीत को मृत घोषित कर दिया था. घटनास्थल से काफी दूर डीवीसी ग्राउंड में मृतक का चप्पल मिला था, जिससे हत्या की आशंका जताई गयी थी. जिसके बाद अधीक्षक बोकारो के आदेशानुसार बेरमो बीएसपी के निर्देश पर जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. पुलिस की इसी टीम ने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या:
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी रेणुका देवी का करण कुमार के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी करण कुमार ने मनजीत कुमार को मारने की साजिश रची. घटना के दिन करण कुमार ने ही मनजीत कुमार को बहला फुसलाकर बेरमो स्थित डीवीसी ग्राउंड ले गया. जहां पहले से मौजूद करन के भाई राजू कुमार, दोस्त राहुल ठाकुर और विनोद भैय्या उर्फ चरका के साथ मिलकर मनजीत की हत्या कर दी. इसके बाद अंधेरा होने का इंतजार करने लगे और अंधेरा होते ही मनजीत कुमार को वारीग्राम के पास मुख्य सड़क पर लेटा दिया.
जिसे दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया. पूरी घटना का पता चलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों करण कुमार, विनोद भुईया उर्फ चरका, विदेशी भुईयां, रामनगर गणेश मंडप, राहुल कुमार ठाकुर एवं रेणुका देवी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही मृतक का दोनों मोबाइल भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है.