जामताड़ा : पुलिस संस्मरण दिवस पर जामताड़ा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बतौर मुख्या अतिथि जिला पुलिस कप्तान एहतेशाम बकारिब ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर उपस्थित जवानों ने शाहिद पुलिस जवानों को सलामी दी और श्रद्धांजलि स्वरुप 2 मिनट का मौन रखा. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम देशभर में शहीद हुए अपने पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं. एसपी ने कहा कि यह संस्मरण दिवस हमें अपने कर्तव्य अपने दायित्व की याद दिलाता है और अपने देश, अपने फर्ज के लिए सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने देशभर में शहीद हुए पुलिस के जवानों की संख्या उनके नाम के साथ बताया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर, मेजर अजीत कुमार चौबे, सार्जेंट किशोर कुमार ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भारी संख्या में सशस्त्र बल के जवान एवं अन्य पुलिसकर्मी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए.