चाईबासा: पुलिस ने पतियार जंगल के नाले से दो नक्सलियों के शव को बरामद किया है. इन्होंने लेवी के ढाई लाख रुपये नक्सली कमांडर तक नहीं पहुचाया था जिसके कारण कारण दस्ते के ही सदस्यों ने इन दोनों की हत्या कर उनके शव को पतियार जंगल के नाले में दफना दिया था. बरामद शव एक जेम्स डुंगडुंग और दूसरा हुलास होरो का है. दोनों की हत्या लगभग 10 दिन पहले की गई थी. पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहूजी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ये जानकारी उससे हासिल की थी.
साहूजी ने किया खुलासा
साहूजी की निशानदेही पर आनंदपुर थाना क्षेत्र के पतियार जंगल से दोनों शव बरामद किया गया. कुछ दिनों पहले ही चाईबासा पुलिस ने आनंदपुर थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहूजी सहित तीन नक्सलीयों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर पुलिस को हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ था. बाद में साहूजी की सूचना और निशानदेही पर दो नक्सलियों का शव बरामद किया गया. शव के साथ पुलिस ने वॉकी टॉकी और दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए हैं.
31 अगस्त की रात की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त की रात को साहूजी, पाहन, जेम्स डुंगडुंग और हुलास होरो चारों सोए हुए थे. इसी दौरान नींद में सोते हुए जेम्स डुंगडुंग और हुलास होरो को साहूजी ने धारधार हथियार से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों को चटाई में लपेटकर उसी रात मंगराडोह नाले में दफना दिया. पुलिस ने बताया कि जेम्स डुंगडुंग और हुलास होरो पीएलएफआई के काफी पुराने सदस्य थे. जेम्स बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर क्षेत्र का रहने वाला था. जबकि हुलास होरो रानिया थाना क्षेत्र बान्दू गांव का रहने वाला था. जेम्स सबसे पहले गुजु गोप के दस्ते से जुड़ा था. दो सालों से साहूजी के साथ था. जबकि हुलास होरो भी संगठन से 6 से 7 सालों से जुड़ा था.
साहूजी के साथ घटनास्थल तक पहुंची पुलिस
गिरफ्तार एरिया कमांडर साहूजी से पूछताछ के बाद पुलिस बुधवार को उसे साथ मे लेकर घटनास्थल तक पहुंची. जहां उसकी निशानदेही पर पतियार के घने जंगलों के बीच स्थित मंगराडोहा नाला से दोनों शव बरामद किया.