Joharlive Team
रांची। राजधानी रांची से सटे रातू थाना क्षेत्र से सोमवार की रात को 12 वर्षीय नबालिग छात्रा को बाइक सवार दो युवक जबरन उठा कर ले गये. सूत्रों के मुताबिक सुबह छात्रा को पुलिस ने घर के पास से बरामद कर लिया। घटना को लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि छात्रा के मोबाइल लोकेशन और उनकी बातचीत के साथ-साथ कई पहलुओं से छानबीन की जा रही है। वहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। वहीं नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।