Joharlive Team
कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग चैक के पास बंद घर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान मुन्ना बर्णवाल के रूप में की गई है, जो रेलवे टिकट बनाने का काम किया करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार मुन्ना बर्णवाल के घर से 2 दिनों से बदबू आ रही थी और मुन्ना भी मंगलवार से मोहल्ले में दिख नहीं रहा था, जिसके बाद मोहल्ले वासियों को शक हुआ और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के जवान बंद घर के पिछले दरवाजे से घर में दाखिल हुए। तो पाया कि मुन्ना मृत अवस्था में बाथरूम के बगल में गिरा पड़ा है। पुलिस के अनुसार मुन्ना बर्णवाल की मौत 2 दिन पहले ही हो चुकी है। हालांकि मुन्ना की मौत कैसे हुई यह ठीक-ठाक पता नहीं चल पा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मुन्ना बर्णवाल अपने घर में अकेले रहता था और उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।