रांची: सुखदेव नगर इलाके के बाद सोमवार को पुनदाग ओपी इलाके में बम मिला है. बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बम की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत है. बम मिलने की सूचना पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुनदाग ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एक दुकान में छापेमारी कर बम बरामद किया.
सोमवार को पुनदाग ओपी इलाके के एक दुकान में पहुंचकर पुलिस ने छापेमारी की और बम बरामद किया. बम बरामद करने के बाद आनन फानन में उसे डिफ्यूज करवाया गया. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह सफलता पाई है.