Joharlive Team
धनबाद। बीसीसीएल के बरोरा मुराइडीह कोलडंप विवाद ने फिर से हिंसक झड़प का रूप ले लिया है। मंगलवार सुबह दो गुटों के बीच पहले पत्थरबाजी हुई, फिर देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खदेड़ा। मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। बताते चलें कि मौके पर बरोरा पुलिस के तैनात रहने से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
जेएमएम समर्थक कारू यादव और ढुल्लू महतो गुट भिड़े आपस में
जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों में से एक गुट जेएमएम समर्थक कारु यादव का है। जबकि दूसरा गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का बताया जा रहा है। कारु यादव समर्थक कन्हाई चौहान के ट्रकों की लोडिंग पिछले कई दिनों से बंद कर दी गई है। विधायक के समर्थकों की ओर से कन्हाई चौहान के ट्रकों की लोडिंग नहीं करने दी जा रही है। हालांकि विधायक समर्थकों का कहना है कि 20 ट्रकों की लोडिंग की राशि कन्हाई चौहान के पास बकाया है। वहीं विधायक समर्थकों के डीईओ धारकों के ट्रक में लोडिंग की जा रही है, जिसके बाद जेएमएम के कारू यादव समर्थक काफी आक्रोशित हैं।