नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लाए जा रहे 70 किलो गांजे को जप्त किया है. यह गांजा एक कार में छिपाकर लाया जा रहा था, जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गांजे की तस्करी में संलिप्त थे. पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके. पुलिस ने इस कार्रवाई को तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बताया है. हरदा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की सूचना दें ताकि तस्करों को रोका जा सके. पुलिस आगे की जांच कर रही है और तस्करों के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है.

Share.
Exit mobile version