Joharlive Team

पटना : बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को पटना पुलिस गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची। जैसे ही विधायक को पुलिस के आने की भनक लगी वह घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। पुलिस ने उनके सरकारी आवास से छोटन को गिरफ्तार कर लिया है। छोटन अनंत के करीबी हैं और उसपर हत्या के 22 मामले दर्ज हैं।

https://www.joharlive.com/2019/08/16/bihar-police-raid-mla-anant-kumars-house-ak-47-rifle-recovered/

ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस जब उनके आवास पर पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था। पुलिस किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुई। इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस ने विधायक के घर पर छापेमारी की थी। जहां उसे एके-47 राइफल और दो बम बरामद हुए थे। अनंत सिंह के ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले पहले से ही चल रहे हैं।
पुलिस का कहना है, ‘हमने उनकी पत्नी से बात की लेकिन उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया। हम कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।’ सिंह पुलिस के रडार में उस समय आए थे जब उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। इसमें वह अपने सहयोगी के साथ मिलकर विरोधी की हत्या की साजिश रचते हुए सुनाई दे रहे थे। इसी कारण पुलिस ने पिछले हफ्ते उनका वाइस सैंपल टेस्ट भी कराया था।

Share.
Exit mobile version