बोकारो: डुमरी उपचुनाव के प्रचार का शोर थमने के बाद अब पुलिस प्रशासन निष्पक्ष चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के मकोली स्थित आवास में पुलिस ने छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया। हालांकि, छापेमारी के एक घंटे पहले ही सांसद आवास से निकल चुके थे। पुलिस की टीम 20 की संख्या में आवास पहुंची। सर्च के दौरान उनके आवास में सुरक्षाकर्मी और कुक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

क्या कहा सांसद प्रतिनि​धि ने

पुलिस ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। संसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने बताया कि हमलोग प्रशासन को हर तरह से मदद कर रहे हैं। किसी तरह का कोई कैश यहां नहीं मिला है। आगे भी चुनाव के सिलसिले में कुछ भी प्रशासन को सहयोग करना पड़ेगा, तो उसके लिए पूरी मदद की जाएगी। प्रशासन अपना काम कर रहा है। आवास के सभी कमरों की तलाशी भी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला।

डुमरी में नि​श्चित हार की आशंका से बौखलाई हेमंत सरकार, चंद्रप्रकाश चौधरी के घर छापेमारी षडयंत्र का हिस्सा: प्रतुल शाहदेव

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि डुमरी उपचुनाव की वोटिंग शुरू होने के सिर्फ 36 घंटे से भी कम समय रहते आजसू के वरीय नेता और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के यहां छापेमारी एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा लगती है। डुमरी में निश्चित हार की आशंका से हेमंत सरकार बौखलाहट में आ गई है और किसी हद तक जा सकती है।

एनडीए के दर्जनों नेताओं-कार्यकर्ताओं की भी तलाशी हो चुकी है, चुनाव आयोग संज्ञान ले

प्रतुल ने कहा कि इसके पूर्व भाजपा के सांसद आदित्य साहू के यहां भी पुलिस छापेमारी कर चुकी है। एनडीए के दर्जनों नेताओं, कार्यकर्ताओं की भी तलाशी हो चुकी है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सत्ताधारी गठबंधन के किसी एक नेता के घर में छापेमारी नहीं हुई। प्रतुल ने जानना चाहा कि यह कैसा न्याय और कानून? उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह किया।

Share.
Exit mobile version