रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सुषमा बड़ाईक पर हुए हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी की टीम रांची सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एसएसपी किशोर कौशल इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एसएसपी ने बताया कि मामले में अबतक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। पुलिस फायरिंग मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इनमें सुषमा बड़ाईक ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर शहर के विभिन्न थानों में दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और छेड़खानी का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। हो सकता है कि इन आरोपितों में से किसी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
इसके अलावा सुषमा बड़ाईक हाल के दिनों में जमीन के कारोबार से भी जुड़ी हुई थी। पुंदाग सहित कई इलाकों में जमीन का विवाद भी सुषमा के साथ चल रहा है। आशंका है कि किसी जमीन कारोबारी ने शूटरों के जरिए इस वारदात को अंजाम दिलाया होगा।
दूसरी ओर सुषमा का मेडिका क्रिटिकल केयर विभाग में सर्जन डॉ मयंक शर्मा और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में इलाज चल रहा है। डॉ विजय मिश्रा ने बताया कि उसको वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक है। गोली दाईं छाती में लगी है। फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन हार्ट बच गया है। उन्होंने बताया कि अगले 72 घंटे बहुत ही नाजुक हैं। स्थिति सामान्य होने पर गोली निकालने के लिए सर्जरी की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने बीते मंगलवार को सुषमा को गोली मार दी थी। वह हाई कोर्ट में गवाही देने जा रही थी। पुलिस ने मामले में सुषमा के बॉडीगार्ड हिलारियुस टोपनो का बयान दर्ज किया है।