रांची : राजधानी में मटका संचालित करने वाले मटका किंग आनंद वर्मा के ठिकाने पर रांची पुलिस ने छापा मारा हैं. कांके रोड स्थित आनंद वर्मा के ठिकाने पर कांके थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी की गई हैं. गिरफ्तार लोगों में सोनू थापा उर्फ नेपाली, प्रमोद यादव, गोलू वर्मा, मोनू, नंदू, चिंटू और मुन्ना शामिल है. इनलोगों के पास से पुलिस ने मटका खेलाने का सामान जब्त किया हैं. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है. इधर, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस की छापेमारी लगातार चल रही है. अवैध कारोबार से जुड़ें लोग संभल जाए.
कांके रोड स्थित आवास में है मटका का गद्दी
पुलिस के अनुसार आनंद वर्मा के कांके रोड स्थित आवास पर मटका का गद्दी संचालित होता हैं. पुलिस की नजर में आने के बाद आनंद वर्मा ने रातू रोड स्थित आवास से बदल कर कांके रोड में गद्दी संचालित कर रहा था. गुप्त सूचना पर कांके पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे छापेमारी की. जिसमें आनंद वर्मा के सात लोगों को पकड़ा हैं. हालांकि, अभी तक पुलिस ने छापेमारी के दौरान क्या-क्या सामान जब्त किया है, इसके बारे में पुष्टि नहीं की हैं.
इसे भी पढ़ें: रिम्स में डॉक्टर के मौत मामले में पिता ने दर्ज कराई एफआईआर