रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार, बिहारी धर्मशाला के सामने एक प्रतिष्ठित कारोबारी द्वारा भाड़े में दिए गए ट्रांसपोर्ट के गोदाम से पुलिस ने 50 लाख का गुटखा बरामद किया है। यह गुटखा अवैध तरीके से छिपा कर रखा गया था। हालांकि, इस ठिकाने के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। मगर, देर शाम तक गोदाम मालिक चाभी छिपा कर रखें। ताकि, पुलिस लौट जाये।

मगर, पुलिस ने भी हार नही मानी और देर रात बिल्डिंग ऑनर के सामने ताला तोड़कर गुटखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह गुटखा जय प्रकाश सिंघानिया का है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद जयप्रकाश सिंघानिया के पैरवी में पुलिस विभाग में अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे । पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी के एक बड़े नेता केस मैनेज करने को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं । इसके अलावा दूसरे नेताओं के भी फोन आ रहे हैं ।

  • सबसे ज्यादा पान पराग और कमला पसंद के स्टॉक

गोदाम में अवैध रुप से प्रतिबंधित पान मसाला के स्टॉक को 40 बड़ी बोरियों में छिपाकर रखा गया था । बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले दिन में भी अपर बाजार के जेजे रोड स्थित सिंघानिया भवन में सरोज ट्रेड कॉम प्राइवेट लिमिटेड और विशाल ट्रेडर्स के यहां जांच की गई थी । सरोज ट्रेड कॉम प्राइवेट लिमिटेड के यहां से बोरे में बंद पान-मसाला का स्टॉक मिला था।

  • प्रशासन ने दिया था 31 मई तक स्टॉक हटाने का समय

पूरे झारखंड में एक साल के लिए पान-मसाला के 11 ब्रांड पर बैन लगा दिया गया है । पिछले 8 मई को ही स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने आदेश जारी किया था । इसके बाद व्यापारियों को 31 मई तक अपने यहां मौजूद स्टॉक को दूसरे राज्य भेजने की अनुमति दी गई थी ।

Share.
Exit mobile version