जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू को उनके कदमा आवास पर सुबह से ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. उनके घर की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. घर से उन्हें कहीं जाने की अनुमति नहीं है. उल्लेखनीय है आज अभियान के सदस्यों ने प्रधानमंत्री द्वारा सरना धर्म कोड की घोषणा नहीं किए जाने पर आत्मदाह करने की घोषणा की थी.इसको देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस ने सालखन मुर्मू को हाउस अरेस्ट कर लिया है. हालांकि पुलिस द्वारा सालखन मुर्मू को कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन उनके घर की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और किसी के भी घर में आने या बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है.
जानकारी देते हुए पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि आदिवासियों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,उन्होंने कहा आज सेंगल अभियान अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहा है पर उनके हक व अधिकार को पैरो तले कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा,अब एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आज खूंटी के उलिहातू से जारी करेंगे PM किसान की 15वीं किस्त, ऐसे करें चेक