गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव में देर रात पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके कारण कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर लंबा जाम लग गया. जानकारी के अनुसार, मेराल थाना के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा देर रात दो स्थानीय युवकों के साथ मारपीट की गई थी, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने एनएच-75 को जाम कर दिया.

इस बीच पलामू सांसद बीडी राम की घटनास्थल पर आने की सूचना मिली, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते से ही वापस कर दिया, क्योंकि ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ रहा था. ग्रामीण चाहते थे कि सांसद पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात करें और बिना वजह युवकों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मुखिया पति सुरेंद्र गोस्वामी और थाना प्रभारी विष्णु कांत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों की मांग थी कि बिना कारण दो युवकों के साथ की गई मारपीट के दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए.

Share.
Exit mobile version