रांची : 15 अगस्त की तैयारी को लेकर राजधानी रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र के होटलों और लॉज में एसएसपी के निर्देश में चेकिंग की गयी। यह चेकिंग कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार देर रात को की। कई होटलों के कमरों की तलाशी ली गयी साथ ही कमरे में ठहरे लोगों से पूछताछ भी की गई. जांच के दौरान वैसे लोगों से विषेश पूछताछ की गयी जो बाहर से आकर ठहरे है.
हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक चीजें मिलने की खबर नहीं आयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार 15 अगस्त के लेकर यह एक रूटीन चेकिंग है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है. 15 अगस्त को मोरहाबादी में हो रहे कार्यक्रमों को लेकर शहर में बड़े गाड़ियों की आवाजाही सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भी बंद रहेगी। हालांकि अन्य छोटे वाहनों के आवाजाही पर कोई रोक नहीं हैं.