Johar Live Desk : Saif Ali Khan पर गुरुवार को हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर कोशिश कर रही है. पुलिस की 20 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में अब एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने यह साफ कहा है कि संदिग्ध सैफ पर हमला करने वाला आरोपी नहीं है. फिलहाल उससे पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है
16 जनवरी को एक संदिग्ध सैफ के घर में घुस आया था, जिसके बाद सैफ के साथ उसकी हाथपाई हुई थी. चोरी के इरादे से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था. सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज हुआ, जिसमें अभिनेता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. सुत्रों के मुताबिक, सैफ के घर में घुसने से पहले हमलावर शाहरुख खान के घर के पास पहुंचा था. फिरहाल पुलिस सारे पहलुवों पर जांच कर रही हैं.
Also Read : इंस्टाग्राम फ्रेंड ने लूट ली छात्रा की आबरू… जानें पूरा मामला
Also Read : झारखंड के इतने घरों में लग चुका है Smart Meter, इतने में लगना बाकी
Also Read : कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी, 7 करोड़ भक्तों ने लगायी महाकुंभ में डुबकी
Also Read : पलामू और गढ़वा में Petrol सबसे महंगा, सस्ता कहां… जानें
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 17 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : झारखंड के इस जिले में मिल रहा सबसे सस्ता LPG सिलेंडर, आपके जिले का रेट क्या… जानें