बोकारो: चास स्थित श्री श्याम एजेंसी में विगत 9 दिसंबर को लगभग 10 लाख रुपए समान की चोरी हुई थी. दूकानदार की सूचना पर चास थाने में एफआईआर दर्ज कर बोकारो पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी चास के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और उस टीम के द्वारा जगह जगह छापेमारी की गई. लगभग 72 घंटो में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंच पाई और चोरी का लगभग सारा माल बरामद कर लिया. इस मामले का पूरा उदभेदन चास पुलिस द्वारा किया गया. इसके लिए बोकारो पुलिस के साथ साथ पूरी टीम बधाई के पात्र है. आज उसी क्रम में चास थाना मे सम्मान समारोह आयोजन में थाना प्रभारी एस कुमार, पुअनि रवि शर्मा, अशोक सिंह, मनीष कुमार, सअनि प्रभात किरण कोकिल,और अन्य को बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय वैद्य, झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव हरी बंका, मारवाडी बेरमो सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका,फुसरो के समाजसेवी दिलीप गोयल व युगेश तिवारी, मारवाड़ी युवा मंच बेरमो के शाखा अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, श्याम एजेंसी चास के प्रोपराइटर सूरजमल अग्रवाल, बोकारो के चर्चित उद्योगपति कमलेश जायसवाल की ओर से सम्मानित किया गया.