Joharlive Team
दंतेवाड़ा। प्यार किसी चीज़ का मोहताज नहीं होता है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली प्रेमी जोड़ों के लिए यह वैलेंटाइन डे बहुत की खास रहा। नक्सली प्रेमी जोड़ों को बचपन का प्यार पूरी जिंदगी के लिए मिल गया। दंतेवाड़ा पुलिस ने 15 सरेंडर नक्सली जोड़ों की धूमधाम से शादी करायी है। इस शादी में पुलिस के जवान बाराती बने तो अफसरों ने घराती बनकर स्वागत और कन्यादान किया। कारली हेलीपैड के पास शानदार मंडप सजाया गया था, जहां सरेंडर नक्सली प्रेमी जोड़ों ने सात फेरे लिए है। जिन सरेंडर नक्सलियों की शादी कराई गई है, उनमें एक से लेकर पांच लाख रुपए तक के इनामी नक्सली शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले 15 नक्सलियों ने एक दूजे को बरमाला पहनाई और एक साथ जिंदगी बिताने का वादा किया. जिन सरेंडर नक्सलियों की शादी हुई है उनमें कुछ ऐसे थे, जिनको उनका बचपन का प्यार मिल गया है. वे जिस नक्सल संगठन में थे तभी उनको एक दूसरे से प्रेम हो गया था, जो आज जाकर मुकम्मल हुआ है. हालंकि कुछ ऐसे भी नक्सली हैं, जिन्हें सरेंडर के बाद समाज ने स्वीकारा और अब उनकी शादी कराई गई है।
संगठन में रहते ही इन्हें हुआ था प्रेम
जिन 15 जोड़ों की शादी कराई गई है उनमें जोगी व सोमडू इकलौता जोड़ा है, जो हार्डकोर इनामी नक्सली रहा है। सोमडू ने नवम्बर 2020 को सरेंडर किया था, जबकि जोगी ने जनवरी 2021 को। सोमडू व जोगी बताते हैं संगठन में रहते वक़्त एक-दूसरे को जानते थे। उसी वक्त प्रेम हो गया और बातचीत शुरू हो गई. सरेंडर के बाद प्यार और बढ़ गया।