चतरा। जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर सीमा से सटे अनगड़ा-बनवार जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और जिला बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद नक्सल दस्ते की पहचान व नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर जंगल की घेराबंदी कर सुरक्षा बलों के जवानों व अधिकारियों ने सघन सर्च अभियान शुरू किया है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के अधिकारी व जवान इस अभियान में शामिल हैं। जिले के एसपी राकेश रंजन पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।