Joharlive Team

रांची/चाईबासा। जिले के बंदगांव-गुदड़ी बॉर्डर बंदगांव के कमरोरा जतरमा क्षेत्र के जंगल में पुलिस की पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी। जिसमें पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू दी। पुलिस टीम खुद को संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू जी।

पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच कई राउंड गोलियां चली हैं। पुलिस टीम को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान गोला बारूद मिले हैं। इसके साथ ही पीएलएफआई सदस्यों के चार बाइक, पावर बैंक और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं। फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान लगातार जारी है।

पश्चिम सिंहभूम एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रखा जाएगा।

Share.
Exit mobile version