जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना अंतर्गत तूरामडीह माइंस के बाहर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के साथ सुंदर नगर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद आंदोलनकारी ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित आंदोलनकारियों ने मामले में विधायक मंगल कालिंदी से मुलाकात की और फिर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी देखें : बेरमो पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, 44 हजार वसूला जुर्माना
क्या है मामला
ग्रामीणों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तुरामडीह माइंस के बाहर तुरामडीह कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा था. इस दौरान 29 सितंबर को रात के वक्त सुंदर नगर पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान माझी बाबा समेत ग्रामीण महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई की गई. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण सुंदर नगर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर हर्ष कुमार के खिलाफ शिकायत करने विधायक मंगल कालिन्दी के पास पहुंचे, जहां विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर सुंदर नगर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर हर्ष कुमार पर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी देखें : फ्लाइट का सफर हुआ महंगा, एयरलाइन कंपनियों ने किराये में किया इजाफा