7वीं-10वीं जेपीएससी की पीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. जिसमें छात्रों को कई बीजेपी विधायकों का साथ मिला. छात्रों के साथ बीजेपी के विधायक नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही, लंबोदर महतो समेत कई लोग मौजूद रहे. बता दें कि अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे.
इसी दौरान पुलिस ने उन सब पर लाठी बरसायी. हजारीबाग से पहुंचे आंदोलनरत अभ्यर्थी ने कहा कि गांधीवादी तरीके से हमलोग आंदोलन कर रहे है. लाठीचार्ज करने वाले को गुलाब का फूल भेंट कर रहे. जिसमें कई छात्र घायल हो गये.
बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि आज 23 तारीख को जेपीएससी के अभ्यर्थियों से मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है,. इसके विरोध में नौजवान आज छात्र विरोध स्वरूप सड़क पर है.
लंबोदर महतो ने कहा है कि जेपीएससी को लेकर जो गड़बड़ी हुई है. उसे लेकर सरकार को आगे आना चाहिए और निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. जो पदाधिकारी इस गड़बड़ी में शामिल है इस पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
भानु प्रताप शाही ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि जब छात्र शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे. किसी ने भी पथराव नहीं किया था. आखिर उन पर लाठीचार्ज किसके आदेश पर किया गया. इससे सरकार के तानाशाही रवैया साफ जाहिर हो रहा है.