पटना : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। इसके बाद वहां भगदड़ की मच गई। कई अभ्यर्थी अपने जूते-चप्पल छोड़कर भागते नजर आए। कई अभ्यर्थियों के जख्मी होने की सूचना है।
टीचर नियुक्ति की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप
मामला हाल में ही जारी टीचर नियुक्ति को लेकर जारी मेरिट लिस्ट को लेकर था। इसमें बड़ी संख्या में एसटीईटी पास अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें सूची में अपात्र घोषित किया था। पूर्व में सरकार ने घोषणा की थी कि एसटीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को टीचर की नियुक्ति में मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की मांग थी कि सरकार अपनी पूर्व की घोषणा के अनुसार सभी की नियुक्ति करे।
सरकार के आश्वासन पर अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं
सरकार ने विवाद को बढ़ने के बाद दो दिन पहले ही यह घोषणा की थी कि सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। सरकार की तरफ से कहा गया कि पहले मेरिट लिस्ट वाले लोगों की नियुक्ति कराई जाएगी। उसके बाद शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को सरकार की बातों पर भरोसा नहीं है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सभी की नियुक्ति एक साथ हो। अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।